अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने एलोपैथी ट्रीटमेंट की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अब इस चिकित्सा पद्धति के दिन बहुत जल्द लदने वाले हैं। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाले केवल जुगाड़ करते हैं। उन्होने यह भी दावा किया कि अब बदलाव आ रहा है और लोग आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को पहले से ज़्यादा अपना रहे हैं और उसमें विश्वास कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि जिस प्रकार हमने मल्टीनेशनल कंपनियों को शीर्षासन कराया था वैसे ही अब एलोपैथी को धरती में गाढ़ने का हमने संकल्प लिया है। एलोपैथी वाले केवल जुगाड़ करते हैं बीमारी का कुछ नहीं होता। बल्कि एलोपैथी दवाइयां खाकर लोग अंदर से और बीमार हो रहे हैं। यह दवाएं ऐसी होती हैं जिन्हें शरीर ग्रहण नहीं कर पाता। वहीं आयुर्वेदिक दवाइयां मनुष्य और पशु के लिए सौ प्रतिशत कारगर है।
इससे पूर्व भी वह कई बार एलोपैथी दवाई पर हमला कर चुके हैं। इससे पूर्व एक सम्मेलन में रामदेव ने कहा था कि एक मिथक चल रहा था बीपी, डायबिटीज़, सोराइसिस, अर्थराइटिस आदि रोगों के लिए आपको हमेशा दवा खानी पड़ेगी। लेकिन हमने इतिहास में पहली बार इस मिथक को गलत साबित कर दिखाया। हम रोगमुक्त और दवामुक्त बनाते हैं।