कहो दिल से... नमो फिर से

 

|मंजिले उन्ही को मिलती है |
||
जिनके सपनो में जान होती है ||
|
पंखो से कुछ नहीं होता |
||
हौसलों से उड़ान होती है ||

ये बात आज एक बार फिर सच कर दिखायी है हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने। उन्होंने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है। ऊर्जावान, समर्पित एवं दृढ़ निश्चय वाले नरेन्द्र मोदी आज सभी भारतीयों की आकांक्षाओं और आशाओं के लिए एक मिसाल हैं


योजनाओं के माध्यम से विकास का परचम

मई 2014 में अपना पद संभालने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी चहुँमुखी और समावेशी विकास की यात्रा पर निकल पड़े हैं। जहां हर भारतीय अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सके। वे सबका साथ -सबका - विकास जैसी धारणाओ से सराबोर है। पहली बार प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से अभूतपूर्व बदलाव आया है। जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया गया है कि देश के सभी नागरिक वित्तीय तंत्र में शामिल हों। कारोबार को आसान बनाने के अपने लक्ष्य को केंद्र में रखकर ‘मेक इन इंडिया’ के उनके आवाहन से निवेशकों और उद्यमियों में अभूतपूर्व उत्साह और उद्यमिता के भाव का संचार हुआ है। यही नही मोदी जी ने अपने प्रधानमन्त्री कार्यकाल में डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना आदि अनेक विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से कार्यवान्वित कर पूरे देश में विकास की क्रांति का परचम लहरा दिया है।

 

 

आतंकवाद के खिलाफ हल्ला बोल

एन.डी.ए. सरकार राष्ट्रीय रक्षा, सुरक्षा और सामरिक नीतियों पर दृढ़ता से काम करती रही है। पाकिस्तान की धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से मोदी सरकार ने यह संदेश दे दिया है कि वह राष्ट्रीय संप्रभुता, अखंडता और देश हित की रक्षा के लिए बड़े से बड़ा साहसिक कदम उठाने से कभी हिचकने वाली नहीं है। मोदी सरकार ने हर स्वरूप में आतंकवाद तथा आतंकवादियों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन देने वाले देशों, संगठनों, समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। भारत ने प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाकर ज्यादा से ज्यादा देशों को इसके खिलाफ संघर्ष में एकजुट करने में सफलता प्राप्त की है। वास्तव में दुनिया मोदी सरकार की नीतियों का लोहा मान रही है।

 


 

जनमानस भड़ास सभी भारतवासियों को जीत की हार्दिक शुभकामनायें देता है| एक बार फिर देश मोदी जी के साथ है| इस जश्न के  माहौल में जनमानस भड़ास अपने व्यूवर्स से अपील कर रहा है कि जिस प्रकार हम देश का विकास मोदी जी के नेतृत्व में चाहते हैं, ठीक उसी तरह अब हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है, अपने आस-पास/गली-मोहल्लों/शहर में हो रही फ़ैल रहे कूड़े-कचरे और गन्दगी को रोकना है और अगर कोई हमें गन्दगी फैलाता हुआ मिले तो उसका पुरजोर विरोध करना है| इसके साथ ही साथ अब हमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान में भी आगे आकर बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को सहन नहीं करना है और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना साथ प्रयास भी करना है|


|देश चला मोदी जी के साथ |

 || फिर एक बार मोदी सरकार ||


भड़ास अभी बाकी हैं...