परमट आनंदेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित श्री महालक्ष्मी धाम में माता का अद्भुत श्रृंगार किया गया। जिसमे श्रद्धालुओं ने माता के प्रसाद के साथ ही साथ खजाना रूपी आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी बाबा श्याम बाजपेई ने माता के आकर्षक श्रृंगारों की जानकारी दी जिसमे चूड़ियों, गरी गोला एवं विभिन्न फूलो से माता का श्रृंगार किया जाता है।