मेधावियों का सम्मान...

 

बायोलॉजी ट्रंक इंस्टीट्यूट,सिविल लाइन्स में आयोजित समारोह में संस्थान से पढ़ कर नीट और यूपी कैटेट परीक्षाओं में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के डायरेक्टर “रामगोपाल सर” ने परीक्षा में चयनित हुए स्टूडेंट्स गौरी जायसवाल, सोनाली ओमर, अनामिका यदुवंषी, वैभव कश्यप, शिवानी शुक्ला, रश्मि गुप्ता, पियूष मिश्रा, राममणि बिन्द,सुधीर शुक्ला एवं अनामिका दुबे को मेडल पहना कर एवं मोमेन्टो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

रामगोपाल सर ने बताया कि उनके यहां नीट 2019में 11स्टूडेंन्ट्स और यूपी कैटेट में 7स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। संस्थान इस बार निम्न आय वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप भी प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर एम.जे सर, विजेन्द्र सर, आर.बी सर आदि उपस्थित रहे।