खाने की बर्बादी को बचायेगा "हैप्पी फ्रिज":

जरूरतमंदों के लिए फीडिंग इंडिया ग्रुप की ओर से "हैप्पी फ्रिज" का इनॉग्रेशन किया गया। स्वरूपनगर के स्वाति रेस्टोरेंट के पास इसे रखा गया है, जिसके साथ ही साथ दूसरा फ्रिज कोल्ड स्टोरेज के पास लगाया गया है। महापौर प्रमिला पांडेय ने यूथ की इस पहल की सराहना की। साहिब सेठी ने बताया कि खाने की हो रही बर्बादी को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है,कोई भी व्यक्ति बचे हुए खाने को इस फ्रिज में लगा के खाने को बर्बाद होने से बचने के साथ ही साथ उसे जरूरतमंदो तक पहुँचा सकता है। इस मौके पर स्वयं नंदा,निकुंज सेठी,अनिल गुप्ता,पर्व कपूर,रेनू साहू आदि लोग मौजूद रहे।



अपील:

फीडिंग इंडिया ग्रुप की ओर से किये गए इस कार्य की "जनमानस भड़ास" सराहना करता है। हम अपने व्यूवर्स से भी अपील करते हैं कि सिर्फ बातें करने से अच्छा है कि कुछ ऐसा काम करें, जो जरूरतमंदों को फायदा पहुँचा सके। फीडिंग इंडिया के इस परमार्थ कार्य से जुड़ें और आसपास बचने वाले खाने को शहर में इनके द्वारा रखे गए 2 फ्रिज़ों तक पहुँचाने में सहयोग करें।